>प्रस्तावित कॉरिडोर के संदर्भ में किसानों की समस्याएं सुनी एडीएम फाइनेंस ने


कानपुर --साढ़ कस्बे में प्रस्तावित डिफेन्स कारीडोर में आ रही अड़चनों को दूर करने व कार्य को गति देने के लिए आज अधिकारियों ने कस्बा साढ़ के पंचायत भवन में एक बैठक की।
बैठक में पहुँचे एडीएम फाइनेंस प्रमोद कुमार शुक्ला व यूपीडा से संजय चावला ने किसानो की समस्याओं को सुन निस्तारण का आदेश दिया।बैठक में पहुचे करीब एक सैकड़ा किसानो ने अधिकारियों का ध्यान को एकत्रित करते हुए बताया कि यदि किसी रकबे में 4 हिस्सेदार है और उनमें 2 तैयार नही है ऐसी स्थिति होने से काफी काम पिछड़ा हुआ है।इस पर यूपीडा प्रतिनिधि संजय चावला ने किसानों को आश्वस्त किया कि अब ऐसे किसान जाकर अपने हिस्से की जमीन की लिखापढ़ी कर सकते है। अन्य जो भी शेष हिस्सेदार है उनसे बाद में बात की जाएगी।।न्यायिक तहसीलदार ने किसानों को बताया कि जिस दिन विज्ञप्ति जारी की गई थी उस दिन के सर्किल रेट के अनुसार उसे चार गुना मुवावजा दिया जाएगा।इसमे किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी आदि नही की जाएगी।यूपीडा प्रतिनिधि ने बताया कि 15 फरवरी को विश्वस्तरीय डिफेन्स एक्सपो का आयोजन होना है जिसके तहत जोरदारी से तैयारियां जारी है।बैठक में एसडीएम नर्वल रिजवाना शाहिद,तहसीलदार विनीत मौर्य,न्यायिक तहसीलदार अतुल गंगवार,राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार सहित समस्त संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।