प्रसपा कानपुर नगर ने "विचार गोष्ठी" के रूप में मनाई समाजवादी पुरोधा "छोटे लोहिया" पं जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि 



कानपुर----(देवेश तिवारी)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने समाजवादी पुरोधा, चिंतक, विचारक स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की दसवीं पुण्यतिथि अशोक नगर स्थित प्रसपा कानपुर महानगर संगठन के कार्यालय में  विचार गोष्ठी  के रूप में मनाई । इससे पूर्व मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे को पुलिस ने 2:00 बजे रात को उनके घर पर हाउस अरेस्ट करके गिरफ्तार किया धारा 144 बता कर के कल के कार्यक्रम को स्थगित करने का पूर्ण प्रयास किया गया परंतु सुबह होते होते परस्पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता छोटे लोहिया की जयंती भी मनाई  और ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर बोले योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है
ज्ञापन में नमामि गंगे योजना में हुए घोटालों की जांच, सेल्फी प्वाइंट पर बहते हुए नाले की जांच, कानपुर महानगर में लगने वाले जाम के लिए कार्य योजना, ट्रैफिक लाइट घोटाला, खस्ताहाल सड़कों के संबंध में महामहिम राज्यपाल को वह मुख्यमंत्री  को अवगत कराने के लिए ज्ञापन देने की योजना थी ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर महानगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने की व संचालन राकेश रावत ने किया।
प्रसपा के प्रमुख नेतागण और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा की स्वर्गीय  पंडित  जनेश्वर मिश्र जी को आज से 10 वर्ष पहले हम सबके बीच से  काल के क्रूर हाथों ने उन्हें छीन लिया । उन्होंने कार्यकर्ताओं को  बताया कि समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे 'छोटे लोहिया' के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला । श्री चौबे ने कहा कि उन्हें लोकसभा में राजनारायण जी ने 'छोटे लोहिया' का नाम दिया।  
 विचार गोष्ठी में प्रमुख  से सुनील  बाजपेई ,शिव मोहन सिंह चंदेल, हेमलता शुक्ला ,अनूप तिवारी  ,दीपू पांडे, राजू ठाकुर ,पुष्पेंद्र यादव ,वरुण गुप्ता, राकेश रावत, किसलय दीक्षित, महेंद्र तोमर, अभिषेक यादव, बबलू यादव ,पंकज बाथम, राजू खन्ना शेर सिंह ,शैलेंद्र यादव ,आयुष दीक्षित , हिमांशु तिवारी, तरुण राम ,आनंद शुक्ला के साथ  दर्जनों नगर संगठन के.
क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे ।