प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज मोहनलालगंज के रानी खेड़ा गांव में बैठक की गई

 


लखनऊ----( रोहित दीक्षित)  मोहनलालगंज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज मोहनलालगंज के रानी खेड़ा गांव में बैठक की गई जिसमें ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों का फॉर्म उपलब्ध कराकर आवास के फॉर्म भरे हैं लखनऊ से ढूंढा कर्मचारी सुमित रानी खेड़ा गांव पहुंचे जहां पर गांव का निरीक्षण किया टूटे उजड़े मकानों का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय पंचायत भवन ग्राम देहवा में चौपाल लगाई जिसके बाद वहां पर ग्रामीणों के फॉर्म भरे गए प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ हर जन को मिले इसका अथक प्रयास ग्राम प्रधान लवकुश यादव कर रहे हैं अभी देखने वाली बात होगी कब तक सरकार गरीबों के उजड़े मकानों को फिर से नया बनाने की कवायद करती है।