>प्रधानाचार्या ने दिलाई बालिकाओं को शपथ


लखीमपुर खीरी--( नुरुददीन)   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना के तहत साप्ताहिक रोस्टर के अनुपालन में साप्ताहिक पखवाड़े के तीसरे दिन खीरी टाउन के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बालिका चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई की सह परिवीक्षा अधिकारी नीतू निषाद, काउन्सलर कयूम अली, आउटरीच राम कुमार एवं महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक सरोजनी देवी सहित विद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया गया। आयोजित चर्चा कार्यक्रम में बालिकाओं में लैगिंग समानता, भू्रण हत्या, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा हेतु टोलफ्री नम्बरों पर शिकायत करने के लिए जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या रेहाना खातून ने छात्राओं व समस्त स्टाफ को शपथ/प्रतिज्ञा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की दिलाई और कहा कि छात्राएं को इस शपथ/प्रतिज्ञा का अपने जीवन में निर्वहन करेगे।