प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे एंटी रैबीज वैक्सीन


लखनऊ ----( रोहित दीक्षित  )  मोहनलालगंज कुत्ता और बंदर के काटने पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए मरीज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचते हैं। यहां मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। मगर, अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवा सकेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।
मोहनलालगंज क्षेत्र में 1 सामुदायिक स्वास्थ्य और 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से कुछ पर वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है लेकिन यह नियमित नहीं है। ऐसे में कुत्ता और बंदर के काटने पर मरीज समुदायिक स्वास्थ मोहनलालगंज पहुंच रहे हैं। यहां हर रोज 40 से 50 मरीज वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक रहने से वैक्सीन खत्म हो जाती हैं, इस पर मरीज हंगामा करते हैं। मोहनलालगंज अधीक्षका जोति कामले  ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही वैक्सीन लगवा सकें ताकि मरीजों को कोई दिक्कत ना हो सके और प्राइवेट अस्पतालों की ओर ना मुड़ना पड़े अधीक्षका जोति कामले ने सराहनीय पहल करते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मेसिस्ट को कोई निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जाए।