लखीमपुर खीरी(नुरुददीन ) मितौली पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता का प्रतीक मेले का शुभारंभ पूर्व सपा कस्ता विधायक ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया इस अवसर पर मेला आयोजक व वृंदावन से पधारे कन्हैयालाल दत्तात्रेय सहित समस्त मेला पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ।पूर्व समाजवादी पार्टी के कस्ता विधायक सुनील कुमार लाला ने पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ का फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर मेला आयोजक प्रधान पति श्री कृष्ण भार्गव मौजूदगी में पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ ,राम लीला -कृष्ण लीला महोत्सव का शुभारंभ किया विधायक सुनील कुमार लाला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पौराणिक मेला मितौली कस्बा व क्षेत्र के सम्मानित लोगों की धरोहर है इसे ऊंचाइयों पर ले जाना हम सबका दायित्व बनता है इस मेला महोत्सव को राजनीतिक अखाड़ा न बनाया जाए मेला मेल का होता है इसलिए आप सब लोगों का सहयोग आवश्यक है जो यहां पर आए हुए हैं या मेले के प्रति उनका लगाव है उन्हें हम प्रणाम करते हैं मेला आयोजक श्री कृष्ण भार्गव ने कहा मेले को ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा सबका परम कर्तव्य है इसलिए हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएं इतिहासकार पूर्व अध्यापक मास्टर यदुनंदन प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मेला बहुत ही पौराणिक है जो 1722 ई0में इस मेले की मितौली वासिया ने इसको आज तक सजाया सवांरा है यह मेला हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई समस्त जाति धर्म के लोगों ने इसमें सदैव बढ़-चढ़कर सहयोग किया मेला शुभारंभ के अवसर पर अध्यापक बृजमोहन लाल मिश्र , व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बग्गा, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्त, गणेश शंकर शुक्ल कृष्ण कुमार गुप्त, महेश मिश्र, रमाशंकर तिवारी,दया राम यादव, राम लोटन सोनी ,संजय मिश्र नरेश वर्मा, प्रकाश वर्मा ,शशिकांत शुक्ल ,मुन्ना कटियार, राहुल गुप्त, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।