फ्री विद्यादान क्लास में बसन्त उत्सव


कानपुर ----स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,असहयोग व स्वदेशी  के प्रथम प्रेणता,समाज सुधारक ,गौरझक एवं सनातन धर्म परम्परा के रहनुमा सतगुरु राम सिंह जी का प्रकाशपर्व व बसन्त पंचमी उत्सव बहुत जोश के साथ भजन और गुरूवाणी शब्द*"*मौली धरती मौलया आकाश"* व बच्चों द्वारा हवन कर सरस्वती गीत गा मनाया गया।
याद रहे ठाकुर दलीप सिंह जी कि प्रेरणा से मनमोहन सिंह व रजविंदर कौर(मुख्यद्यापिका)द्वारा कठोर मेहनत कर कबाड़ बीनने वाले 300 बच्चों को रोजाना शिक्षा दी जाती है एवं इन बच्चों में भारतीय संस्कृति के बीज अंकुरित करने की भरपूर कोशिश की जा रही है सभी बच्चों द्वारा  हवन सामग्री डाल आहुति भी दी गई इस मौके पर मनमोहन सिंह,रजविंदर कौर,मिल्ली मिश्रा,अनुष्का,शिखा,मथुरा सिंह, आदि अध्यापक भी उपस्थित थे।