कानपुर --( शिवकुमार मिश्रा ) पनकी बाबा नीब करौरी महाराज की असीम अनुकंपा से खिचड़ी भंडारा का कार्यक्रम नया हनुमानजी मंदिर सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम के अंत में गरीबों को कम्बल एवं टोपी वितरण का कार्य संपन्न हुआ l साथ ही परिवार में नये सदस्यों का आगमन हुआ l कार्यक्रम में मुख्यतः समिति के सभी सम्मानित सदस्य एवं विशेष अतिथि रूप मे देवर्शी शर्मा, सुमिपत मखीजा एवं पद्मागं खन्ना आदि मौजूद रहे l श्री चरणों में सभी की उपस्थिति आनंद मयी रही l बाबा सभी पर कृपा बनाए रखना l
पनकी नया हनुमान मन्दिर मे खिचाडी भोज आयोजन