कानपुर ---गोविंद नगर 13 ब्लॉक स्थित न्यू इंडिया चर्च ऑफ मैं एक विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया ।नव वर्ष की इस विशेष आराधना सभा में सम्मिलित होने के लिए एवं आशीष पाने के लिए सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में लोग पहुंचे नववर्ष की आराधना सभा का की शुरुआत चर्च के पादरी जीतेंद्र सिंह एवं चर्च प्रमुख मिसेस हैलीना सिंह द्वारा प्रार्थना से शुरू हुई। आराधना की अगुवाई रोहित जान एवं मनीष जेंम्स द्वारा की गई। प्रभु यीशु मसीह की इस आराधना मैं करता समर्पण और जीवन तेरी आराधना में तन मन धन गीतों को गाया एवं समर्पण किया गया। चर्च के प्रमुख पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए लोगों को चर्च के द्वारा समाज एवं शहर के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों को बताया एवं लोगों से सहयोग की अपील की साथ ही नववर्ष में आए हुए लोगों से जस समर्पण वचन करवाएं । ताकि हम परमेश्वर की सहायता से अपने जीवन में उन्नत एवं आशीष को हासिल कर सकें एवं अपने लोगों के बीच प्रेम शांति एवं भक्ति के साथ जीवन बिता सकें आराधना के अंत में नववर्ष की खुशी में केक काटते हुए एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को केक खिलाया । आराधना में मुख्य रूप से पादरी रवि कुमार, पादरी बृजेश कुमार, पादरी हनी सिंह, पादरी भीम सिंह ,पादरी राकेश कुमार ,भाई मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
न्यू इंडिया चर्च ऑफ मैं एक विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया