नव वर्ष के उपलक्ष में 01 जनवरी को प्रेस क्लब में सुंदरकांड व 02 जनवरी को कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया


कानपुर--वर्ष के अवसर पर नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  कुरान ख्वानी का आयोजन प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपाई के नेतृत्व में आयोजित किया गया! नव वर्ष के उपलक्ष में 01 जनवरी को प्रेस क्लब में सुंदरकांड व  02 जनवरी को  कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया! जिसमें कुराने पाक की तिलावत काज़ी ए शहर जनाब आलम रजा नूरी ने की। हाथों को अल्लाह की बारगाह में उठाए हुए यही दुआ मांगी कि मेरे अल्लाह गुनाहों को माफ फरमा दे हमारे प्यारे हिंदुस्तान में चैन व अमन कायम रहे किसी प्रकार का कोई फिरका परस्त हम लोगों में दीवार खड़ी ना कर पाए हिंदुस्तान में अफरा तफरी का माहौल है मेरे अल्लाह बुराइयों से बचा नेकी करने की तौफीक अता फरमा दे जो बेसहारा है उनको सहारा दे दे,। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महासचिव कुशाग्र पांडे, उपाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इरफान, अखलाक अहमद खान, फैसल हयात, इब्ने हसन जैदी, हफीज अहमद खान, फुरकान खान, मोहम्मद मोमिन, नवेद आलम शुभम ज्ञानेंद्र, चंदन जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।