नगर पंचायत चेयरमैन की उपेक्षा का शिकार कस्बा कोडा जहानाबाद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है


मन्नाइस्लाम ब्यूरोचीफ/अनुराग तिवारी पत्रकार
 कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष की उपेक्षा के चलते कस्बे की मुख्य सड़क टंकी रोड गत एक दशक से खस्ताहाल पड़ी है जोकि बरसात में तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे बड़े वाहनों का आवागमन तो दूर दोपहिया चार पहिया गाड़ियों व साइकिल सवारों के अलावा पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है इसी तरह चौक से दारागंज मार्ग व पाटीगली से ठाकुरन गली तथा रमचौरा आदि की जर्जर सड़के एवं नालियां टूटी फूटी पड़ी है तो वही वार्ड नंबर 10 के सभासद दीपू सिंह यादव ने बताया कि इस वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हो पाया जिससे लोगों में निराशा देखने को मिली नगर पंचायत द्वारा नगर के चौराहों पर आर्टिफिशियल फाइबर के मूत्रालय खड़े कर दिए गए हैं जो वास्तव में केवल ठूठ बने खड़े हैं लोगों का मुंह चिढ़ा रहे हैं इसी प्रकार नगर के रोडवेज बस अड्डा से बाजपेई गली होता हुआ आदर्श बालिका इंटर कॉलेज के सामने से मूलचंद गली होता हुआ मुगल रोड को मिलाने वाले मार्ग की भी हालत खस्ता है इसी तरह सुलभ शौचालय बनवाए तो गए हैं किंतु उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है केवल शोपीस बनकर रह गए हैं वैसे तो नगर पंचायत का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने की चर्चा गर्म है जिससे शाहजहांपुर खालसा शाहजहांपुर आइमा ग्राम पंचायतों को शामिल कर क्षेत्रफल तो बढ़ा दिये जाने की चर्चा है और वह भी केवल राजनैतिक स्वार्थ एवं वोट बैंक जुटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है जबकि विगत तीन दशक से क्षेत्रवासियों की व कस्बा कोड़ा जहानाबाद के नागरिकों द्वारा तहसील बनाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर कतई न तो राजनैतिक नेताओं का ध्यान जा रहा है और न ही प्रशासन का।