नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर भाजपा वाड 93 में एक गोष्टी का आयोजन हुआ

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर भाजपा वाड 93 में एक गोष्टी का आयोजन हुआ । जो की संगठन के जन जागरण अभियान का एक चरण है । इस मेंCAA पर सभी ने अपने विचार साझा किये। मुख्य वक्ता श्री दीप् अवस्थी जी,जसविंदर जी महामंत्री शिव शंकर सैनी जी, अनीता दिक्सित जी जिला सयोंजक ,सरिता जी ,विपुल त्रिवेदी जी, जसपाल,मोहित  स्वीटी सरदार ,संजीव जी आदि बड़ी संख्या में लोग रहे। इस कार्यक्रम के सयोंजक पार्षद नवीन पंडित जी व् मंडल सयोंजक गौरव तिवारी जी व् मंडल अध्यक्ष अमित मेहरोत्रा जी भी सम्मिलित हुए।