बांदा--(अनिल कुमार गौतम )जनपद बाँदा के बदौसा थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते अधेड़ को बुरी तरह पीट कर आग लगाने के आरोप का मामला सामने आया है। अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वहीं पुलिस जांच के बाद मौत के कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।
पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पवार गांव का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उक्त दबंग छेदी लाल मृतक उमादत्त के साथ पिछले 6 महीने से लगातार गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे । दबंग प्रधान छेदी लाल के प्रभाव में कार्यवाही नहीं हुई । आरोप है कि 6 महीने पहले उमादत्त ने मुखबिरी कर गाँजा तस्कर को पकड़ाया था। उसके बाद से ही तस्करों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि उक्त दबंग प्रधान ने जलती हुई लकड़ियों से युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था। जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी। परिजन दबंगो द्वारा आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।