लखीमपुर खीरी---( नुरुददीन)मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व मे मोहम्मदी पुलिस व आबकारी पुलिस खीरी द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर गोमती मोड तिराहा थाना मोहम्मदी में चैकिंग के दौरान दो युवक नसीब पुत्र दयानंद नि० ग्राम रूखी मकान नं० 84 गोहाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत हरियाणा। दीपक पुत्र शमशेर नि० सेक्टर 8 मकान नं० 10 थाना व जनपद गुडगांव हरियाणा को मय कंटेनर संख्या HR 56 B 7263 के समय 4.15 बजे सुबह पकडा गया।कंटेनर के अन्दर अवैध रूप से 94 केनो में कंटेनर में हरियाणा से छिपाकर लायी जा रही करीब दस लाख रूपये कीमत की 5000 लीटर नाजायज मिश्रित अवैध शराब बरामद हुई।कंटेनकर व अभियुक्तगणों धारा 60 क आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। शराब पकडने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।