मन्नाइस्लाम ब्यूरोचीफ/ अनुराग तिवारी पत्रकार
कस्बा जहानाबाद में विगतवर्षो की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर हिन्दू महामहोत्सव में हिंदू-मुस्लिम एकता का नजारा देखने को मिला तथा क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी चंद मिनट अपनी झलक दिखाकर वापस चले गए जबकि भाजपा विधायक विक्रम सिंह काफी देर टिके रहे किंतु इंद्र भगवान की भृकुटि टेढ़ी हो जाने पर अचानक बारिश शुरू हो गई लोग भीगने से बचने के लिए इधर-उधर छिपने लगे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जी ने कहा कि यदि मोदी जी न होते तो राम मंदिर न बनता और कश्मीर से धारा 370 न हटती और न ही कश्मीर हमारा होता इसलिए हम सभी देशवासी मोदी जी के आभारी हैं और आभारी रहेंगे इस अवसर पर डॉ असलम अंसारी,इंद्रपाल गुप्ता, लल्लू ओमर, महेश चौरसिया, हाफिज अनवारुल हक पूर्व चेयरमैन, मुन्ना चौरसिया, जय सिंह सेंगर,आदित्य सिंह सेंगर, रिजवान कुरैशी, विवेक उत्तम सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
मोदी जी न होते तो राम मंदिर न बनता धारा 370 न हटती और कश्मीर हमारा न होता ----(प्रमोद द्विवेदी)