लखीमपुर खीरी---( नुरुददीन ) पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान को थाना पलिया पुलिस द्वारा फेरी वाले के साथ घटित लूट की घटना के 01 शातिर वांछित अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र करामत अली नि० अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी।को लूट के 600 रुपये नकद, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।