कानपुर नगर ---(आकाश मिश्रा ) : किदवई नगर ई ब्लाक स्थित साई धाम मंदिर से कलश यात्राका आयोजन किया गया। कल्श शोभा यात्रा साई मंदिर से निकल कर किदवई नगर,हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर ,भोलेश्वर मंदिर सोटेबाबा गौवशाला चौराहा, बारा देबी चौरहा, होते हुए वापस मंदिर प्रांगड़ में समाप्त हुई वही कलश यात्रा में सैकड़ों 501 महिलाओं ने सर पर कलश रख साई चालीसा भी पढते हुवे यात्रा साई पालकी में हजारों लोगों ने शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया। कलश यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। मंदिर के मीडिया प्रभारी गौरव ने बताया कि कलश यात्रा में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही कलश यात्रा के बाद मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा वाचक श्री मैया लाल जी शुक्ल के द्वारा की जाएगी। जो कि पच्चीस जनवरी तक चलेगी। वही छब्बीस जनवरी को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
आज कथा के प्रथम दिन व्यास जी परम पूज्य श्री भैया लाल शुक्ल जी द्वारा सुखदेव जी और पारिकसित जी का संवाद
वृन्दावन मे भक्ति का ज्ञान वरायज्ञ जग जाता है श्रीमदभगवाद कथा से जीवन को मुक्ति मिलती है।
किदवई नगर साईं मंदिर से कलश शोभा यात्रा का आयोजन