कानपुर ---जनसेवा समाज कल्याण समिति के तत्वाधान मे कस्बा सचेंडी मे मकरसंक्रान्ति के पावन पर्व पर खिचडी वितरण का आयोजन किया गया । खिचड़ी आयोजन के मुख्य अतिथि बिठूर विधान सभा के सभी जन पार्टी के उम्मीदबार राजू गुप्ता रहे । समिति के अध्यक्ष शेष नारायण पासी ने बताया की समिति क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने कार्य कर रही है । समिति के सदस्यो ने इस आयोजन से पहले नये साल मे भी चाय वितरण किया गया था । खिचडी वितरण के आयोजन मे प्रमुख रूप से रामविलास पासी .श्याम कुशवाहा .पप्पू सेंगर .प्रीतू सिंह .मनोज गुप्ता .नीलू सिंह चौहान .इत्यादि लोगों ने सहयोग किया ।
खिचडी वितरण का आयोजन