खेलों से संवरता है जीवन - युवराज सिंह


हमीरपुर----( अनिल सिंह गौतम)  मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली स्थित चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल बॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज शहरी आँचलो की टीमो में आज के मुख्यातिथि पूर्व एम एल सी जयवन्त सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता को शुरू कराया। जिसमे पहला मैच अहमदाबाद व प्रतापगढ़ के बीच खेला गया जिसमें अहमदाबाद ने प्रतापगढ़ को 2-0से हराया,दूसरा मैच मुगलसराय व मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया जिसमें मुगलसराय ने मुजफ्फरनगर को 2-1 से हराया,तीसरे मैच में बांदा हॉस्टल व मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया जिसमें मुजफ्फरनगर ने बांदा हॉस्टल को 2-1 से हराया,चौथे मैच में प्रतापगढ़ व प्रयागराज हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 2-0 से हराया। मैच में रैफरी धीरेन्द्र सचान,पुष्पेन्द्र शर्मा व अजय वर्मा तथा कमेंटेटर शबल सिंह,शिवकुमार गुप्ता,नन्हूलाल यादव रहे प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि आज रात्रि में राम लीला व कल दंगल का आयोजन होगा। इस मौके पर सदर विधायक युवराज सिंह, रणवीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह,ऋषि राज सिंह,रामपाल साहू प्रधान, धनन्जय सिंह,मछँदर सिंह कहार, अभिवन्त सिंह,श्यामबाबू पुजारी योगेन्द्र सिंहः,राजीव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।