कानपुर ---आज 23 जनवरी गुरूवार को दुर्गा मन्दिर के डी ए कालोनी जाजमऊ कानपुर में पाँच कुंडिय गायत्री महा यज्ञ गुरूदेव पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री यज्ञ आचार्य श्री हरि ओम् जी , ज्ञान प्रकाश के अचार्यत्व में सम्पन्न हुआ गायत्री परिवार के श्री मन मोहन तिवारी , ने गायत्री मंत्र लिखित आवरण से अतिथियों का सम्मान किया , सरस्वती शिशु मंदिर डिफ़ेंस कालोनी के बच्चों के साथ प्रधानाचार्य श्री अनिल जी पाण्डेय जी विद्यालय से शिक्षिकाएँ भी उनके साथ आकर हवन में आहुतियाँ डाली उन्हें गायत्री मंत्र लेखन , पुस्तक और गायत्री मंत्र दुपट्टा भेंट किया गया
गायत्री परिवार कानपुर देहात के ज़िला समन्वयक श्री विशन सिंह सचेंडी से अपना गुरू साहित्य लेकर बच्चों प्रदान किया श्री लक्ष्मी नारायण कुशवाह , बहन पुष्पा जी ,श्वेता सेंगर, प्रमिला शर्मा , श्री राज कुमार गुप्ता , बहन रेणू गुप्ता अति वरिष्ठ गायत्री परिजनों में श्री हरीश चंद्र मिश्रा , ओम् प्रकाश पाण्डेय , श्री राजेंद्र सिंह पटेल जी भी रहे उस समय उपस्थित लोगों में प्रसाद भी वितरित किया ।
गायत्री मंत्र लिखित उत्तरीय जिन्हें मिला उन्हें अपनी विशिस्थता का भान हुआ और मिशन के कार्य क्षेत्र में संकल्पित होकर गायत्री परिवार का सहयोगी होने के लिए तैयार हुए , इस अवसर पर प्रथम पाली में श्री सोम दत्त जी श्री अजय जी अहेरवार सपत्नी , श्री हरि किशन दयाल , श्री एम बी द्विवेदी , मंदिर प्रमुख श्री एस एस सेंगर और बघेला जी तथा बड़ी संख्या में गायत्री परिवार की बहनें उपस्थित रहीं सुधीर मिश्र की पत्नी श्रीमती प्रीति मिश्रा ने अपनी बेटी कु. रिद्धिमा मिश्रा का विद्यारंभ कार्य सम्पन्न हुआ।
के डी ए कालोनी जाजमऊ कानपुर में पाँच कुंडिय गायत्री महा यज्ञ सम्पन्न हुआ