कथावाचक व्यास श्री प्रदीप जी ने राम वनवास का प्रसंग सुनाते हुए केवट संवाद वा सुग्रीव मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि कभी कभी हमे अपने से छोटे से भी काम पड़ता है

कानपुर ------
श्याम नगर बाला जी सेवा समिति के तत्वावधान में गुजैनी मारूती नंदन लान में हो रहे विष्णु महायज्ञ एवं राम कथा के सातवें दिवस पर कथावाचक व्यास श्री प्रदीप जी ने राम वनवास का प्रसंग सुनाते हुए केवट संवाद वा सुग्रीव मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि कभी कभी हमे अपने से छोटे से भी काम पड़ता है इसलिए कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए ।आज की कथा में मुख्य रूप से पंडित विनोद मिश्र जी, बाबू सिंह चंदेल, सुनील सिंह भाटी, छोटू सिंह चौहान रज्जन चतुर्वेदी, अवधेश मालवीय, पंडित विपुल शुक्ला जी महाराज, प्रशान्त सिंह चंदेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।