कैंट विधायक शुरेश त्तिवारी मोहनलालगंज में कार्यकर्ताओं के साथ कि बैठक


लखनऊ--( रोहित दीक्षित ) मोहनलालगंज में मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह के कार्यालय में बीजेपी विधायक शुरेश त्तिवारी ग्रह मंत्री अमित शाह की 21 तारिख की रैली को लेकर बूथ अध्यक्षो के साथ बैठक की बैठक में नागरिकता शंशोधन बिल को लेकर कार्यकर्ताओ को जानकारी दी विधायक ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की नागरिकता कानून बिल की रैली में लाखों कार्यकर्ताओ की भीड़ के साथ लखनऊ के कथा पार्क सेक्टर जे में पहुचे  ग्रह मंत्री अमित शाह 21 तारीख को रैली को संबोधित करेंगे जिसके लिए सभी कार्यकता अपने अपने बूथ से सभी लोग एकजुट होकर पहुचे इसी के साथ विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जो नागरिकता कानून बिल को नही समझ पा रहा है उसे समझने की जरूरत है आपस मे भाईचारे के साथ एकमत रहो तो भारत का विकास लगातार बढ़ता रहेगा इस कार्यकम में मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, महामंत्री अंजनी शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष,वीरेन्द्र शुक्ला मीडिया प्रभारी महेश शुक्ला, दिलीप सिंह , शुशील सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ,व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।