कैलाश मंदिर परिसर से हजीरा(कब्रिस्तान) में पानी भरा होने के कारण मुर्दो को भी बाढ़ की विभीषिका से जूझना पड़ रहा है





                                                जहानाबादफतेहपुर ----(
मन्नाइस्लाम /अनुराग तिवारी  )   नगर के चुनपुज मोहल्ला क्षेत्र व हाईवे  किनारे स्थित कैलाश मन्दिर परिसर से जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण अति प्राचीन कब्रिस्तान जो हजीरा के नाम से जाना जाता है मन्दिर परिसर से लेकर कब्रिस्तान तक पानी मे डूबा हुआ है और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यहां तक कि कब्रिस्तान में पानी भरा होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है तथा कब्रिस्तान में मुर्दो को दफनाने के लिए जगह नहीं बच रही है। फिर जब पुराने मुर्दे ही अपनी कब्रो से बेदखल हो रहे है तो नवागंतुकों का प्रवेश कैसे सम्भव हो सकता है इस भीषण विभीषिका से पीड़ित कब्रो में चैन से सो रहे मुर्दों की भी हालत बद से बदतर हो रही है और उनकी इस समस्या के निदान हेतु न तो चेयर मैन भी ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन ।