कानपुर------- जिला सहकारी बैंक, कानपुर व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रगतिशील किसानों की विचार गोष्ठी एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
( का इरादा लागत कम उत्पादन ज्यादा ) के कार्यालय इंद्रप्रस्थ गार्डन छतेनी भोगनीपुर कानपुर देहात में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द सचान सभापति जिला सहकारी बैंक कानपुर ने की एवं विनोद यादव उप कृषि निदेशक , विनोद सचान कृषि वैज्ञानिक , सुमित पटेल जिला कृषि अधिकारी, अरविंद यादव किसान विज्ञान केंद्र अध्यक्ष, सुमन शुक्ला जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अशोक वर्धन पाठक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक कानपुर, श्याम सिंह सिसौदिया सांसद प्रतिनिधि, वंश लाल कटियार खादी बोर्ड के निदेशक, शैलेन्द्र सिंह चौहान संचालक जिला सहकारी बैंक, विद्या सागर त्रिपाठी जिला महामंत्री , गजराज सचान अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी, ए के त्रिपाठी उप महाप्रबंधक , नरेंद्र वर्मा उप महाप्रबंधक, चद्र कुमार शुक्ला, शेष नारायण वर्मा शाखा प्रबंधक पुखरायां, ईश्वरी प्रसाद शाखा प्रबंधक बरौर सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय बाजपेई एवं व्यवस्थापक विशाल सचान उपस्थित रहे।
जिला सहकारी बैंक, कानपुर व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रगतिशील किसानों की विचार गोष्ठी एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन