जेईई - मेंन का रिजल्ट घोषित -लखनऊ की एडिशनल एसपी नीति द्विवेदी के बेटे को मिले 100 परसेंट


लखनऊ  ---(   रोहित दीक्षित )      राजस्थान के भरतपुर निबासी पार्थ द्विवेदी ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर राजस्थान टॉप किया है एलन करियर इंस्टीटयूड में पार्थ पिछले दो साल से अध्यनरत है उन्होंने इससे पहले केवीपीबाई में ऑल इंडिया छठा स्थान प्राप्त किया था पिता विनीत द्विवेदी रेलबे में अधिकारी है माँ नीति द्विवेदी लखनऊ में एडिशनल एसपी है पार्थ का अगला लक्ष्य जेईई एडबास्ट क्रेक कर आई आईटी मुम्बई की सी एस ब्रांच में एड्मिशन लेना है मैं आई आईटी के बाद देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ।