कानपुर ---18/01/2020
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व को समर्पित ठाकुर दलीप सिंह जी कि प्रेरणा से पिछले तीन वर्ष से चल रहे दादा नगर पुल स्लम एरिया में फ्री विद्यादान एवं सिलाई सेंटर पर आज डॉ.जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीझण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्लम एरिया के तमाम लोगों का हजूम उमड़ पड़ा डॉक्टरों ने एवं मनमोहन सिंह ,मुख्यद्यापिका रजविंदर कौर जी ने धैर्य का परिचय देते स्वयं पर्चे लिख डॉक्टरों का हाथ बंटवाया इस मौके पर मनमोहन सिंह जी की तरफ से निशुल्क चश्में भी मरीजों को वितरित किये गये एवं कुछ मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन के लिये चिकित्सालय में भर्ती भी करवाया गया ।इस मौके पर चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर एवं मनमोहन सिंह,डॉ.परवेज अख्तर,रजविंदर कौर मुख्यद्यापिका,मोना वर्मा,मथुरा सिंह,राजेश गुप्ता जी आदि उपस्थित थे।
जरूरतमन्दों को बांटे निशुल्क चश्में