बांदा ---( अनिल सिंह गौतम ) जल ही जीवन है। हम सभी के जीवन में जल का बहुत ही महत्व है। बिना जल के जीवन असंभव है। जिलाधिकारी बांदा श्री हीरालाल जी का प्रयास है कि जनपद में सभी लोग जल का महत्व समझें और जल संरक्षण का संकल्प लें। जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बांदा हीरालाल ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के माध्यम से जनपद वासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। बांदा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित जनपद वासियों को हास्य कलाकार के राजू श्रीवास्तव के माध्यम से सभी जनपद वासियों को जल संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई गई। जल संरक्षण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25 प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जल संरक्षण के प्रति इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति के गानों से हुई उसके उपरांत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के व्यंग का आनंद उपस्थित जनपद वासियों ने भरपूर उठाया। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि यदि समय रहते हम सभी जल संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं है जब हम जल के लिए एक दूसरे से लड़ते घूमेंगे। राजू श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी जनपद वासियों जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के अधिकारी गणों से अपील की कि हम सभी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने पड़ोसी को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट के सांसद आर के पटेल बांदा जनपद के समस्त विधानसभाओं के विधायक तथा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। जिलाधिकारी बांदा ने कहा कि हम सभी लोग यदि यह संकल्प लें की हम सभी को जल बचाना है तो हमारी यह मुहिम कामयाब हो जाएगी। जिलाधिकारी बांदा हीरालाल ने कहा की जल संरक्षण के प्रति हम सभी लोग अपना पूरा प्रयास करते रहेंगे तथा जनपद को जल की कमी कभी नहीं होने देंगे।
जल संरक्षण का संकल्प लिया