इन्स्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बनाया मोहनलालगंज यूपी टॉप कोतवाली


लखनऊ ---(   रोहित दीक्षित) मोहनलालगंज थाना इंचार्ज जीडी शुक्ला के अच्छे कार्य और शक्ति की वजह से मोहनलालगंज क्षेत्र में क्राइम का नामोनिशान मिट गया है अयोध्या राम मंदिर का फैसले के बाद इन्स्पेक्टर मोहनलालगंज पूरी फोर्स के साथ हर क्षेत्र हर गांव में दौरा करके सभी को कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए जागरूक मोहनलालगंज क्षेत्र में  ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जिसने इन्स्पेक्टर मोहनलालगंज की बात को नजरअंदाज किया भाई चारे के साथ अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद उसका सम्मान किया


नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ जिसमें मोहनलालगंज के हर एक गांव क्षेत्र में जाकर पैदल गस्त कर आपस में कोई विद्रोह लड़ाई झगड़ा व मारपीट क्राइम जैसी घटना ना हो सके इसको लेकर पुलिस बल के साथ प्रयास किया और कोई भी घटना नहीं हुई सकुशल नागरिकता संशोधन कानून का सम्मान किया 1 साल  पहले मोहनलालगंज कोतवाली में इन्स्पेक्टर बनकर आए जीडी शुक्ला जिन का निवास स्थान कौशांबी जिले के पास है  कोतवाली में कदम रखने के बाद इन्होंने कोतवाली को चाक-चौबंद व्यवस्था से लैस कर दिया मोहनलालगंज के हर एक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है फरियादियों के लिए आगंतुक कक्ष व कंप्यूटर रूम बनवा कर लखनऊ के कप्तान कलानिधि नैथानी से उद्घाटन करवाया जिसके साथ कलानिधि नैथानी ने कहा लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली यूपी में ताप कोतवाली कही जाएगी मोहनलालगंज कोतवाल जीडी शुक्ला उनके टीम का यही प्रयास रहता है मोहनलालगंज क्षेत्र में कोई  घटना ना हो सके।