लखनऊ --(रोहित दीक्षित)मोहनलालगंज रानी खेड़ा एसडीवी स्कूल में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत की वही विद्यार्थियों ने भारत के नक्शे की मानव श्रृंखला बनाई। िद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से सभी को एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया। स्कूल के प्रबंधक लवकुश यादव ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में बताया और कहा कि बच्चे ही आने वाले देश के भावी नागरिक है। इसी के साथ मोहनलालगंज के काशी पर इंटर कॉलेज में युवतियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर नाटक प्रदर्शित किया जिसके बाद छात्रों ने गणतंत्र दिवस क्या है कैसे मनाया जाता है इसको लेकर एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया इसी के साथ मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में जन शांति स्कूल में बच्चों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया लोक गीत के साथ राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ सभी लोगों ने सम्मान किया सर्वशक्ति सर्वहित सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी बच्चों को व शिक्षकों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया इस मौके पर सर्व शक्ति सर्वहित सेवा समिति के प्रबंधक आदित्य द्विवेदी कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह महामंत्री अभिषेक मिश्रा सदस्य आशु दीक्षित कपिल श्रीवास्तव संजीव मिश्रा व गांव के तमाम नागरिक मौजूद रहे।
हर्षोल्लास के साथ एसडीवी के विद्यार्थियों ने मनाया गणतंत्र दिवस