आज दिनांक 22-01-2020 को दुर्गा मंदिर गंगा विहार ,जाजमऊ कानपुर ज़ोन एक में पाँच कुंडिय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर गुरूदेव के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री यज्ञ की कलस निकाली गईं । इस अवसर पर दुर्गा मन्दिर के व्यवस्थापक एस एस सेंगर के साथ गायत्री परिवार के श्री मन मोहन तिवारी श्रीसोमदत्त , हरि क्रिशन दयाल , लक्ष्मी नारायण कुशवाहा
कानपुर देहात समन्वयक श्री विशन सिंह ,जगदीश द्विवेदी , संजीव जी , धर्मेन्द्र जी , ज्ञान प्रकाश आचार्य सहयोगी श्री हरि ओम् जी विवेक साहू शशि तिवारी , लक्ष्मी तिवारी के अतिरिक्त गायत्री परिवार की बहनों एवं अन्य परिजन क्षेत्रीय बहने भी बड़ी मात्रl में रहीं।
गुरूदेव के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री यज्ञ की कलस निकाली गईं