आज दिनांक 19-01-2020 को औद्योगिक क्षेत्र कानपुर के एक व्यावसायिक परिसर का गायत्री परिवार के माध्यम से परिसर प्रमुख सरदार परम जीत सिंह जी ने उद्घाटन कराया। गायत्री परिवार के आचार्य श्री एम बी द्विवेदी श्री घन श्याम शुक्ला , श्री मन मोहन तिवारी , श्री दास जी (दोनों भाई ) श्री विशन सिंह समन्वक़ गायत्री परिवार कानपुर देहात रहे
इस अवसर पर श्री विशन सिंह समन्वक़ ने परम पूज्य गुरूदेव अनुपम साहित्य सभी उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों में वितरण किया।
गायत्री परिवार के माध्यम से परिसर प्रमुख सरदार परम जीत सिंह जी ने उद्घाटन कराया