कानपुर ----पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के आदेश अनुसार चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी घाटमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना अध्यक्ष साढ़ देवेंद्र कुमार रावत अपनी टीम उप निरीक्षक बृजेश सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र, कांस्टेबल पंकज, अनिल, पुष्पेंद्र ,मनोज के साथ अलग-अलग एटीएम से एटीएम तकनीकी द्वारा पैसा निकाल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह अलग-अलग एटीएम से अलग-अलग प्रांतों में एटीएम तकनीकी द्वारा पैसा निकालते हैं। वही एटीएम पैसा निकालने पर ट्रांजैक्शन एरर दिखाता है फिर यह लोग जाकर बैंक से पैसे को रिफंड करवा लेते हैं पकड़े गए अभियुक्तों के पास से स्विफ्ट डिजायर, दो लाख रुपए, 6 मोबाइल, 62 एटीएम व अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।