इचौली हमीरपुर ----( अनिल सिंह गौतम) राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली में आज एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन सदर विधायक युवराज सिंह ने गो पूजन करके किया।
उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद विभाग हमीरपुर द्वारा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ,डॉ विवेक कुमार,डॉ वंशराज पटेल, डॉ प्रमोद सचान, हेमन्त कुमार पंचाल,डॉ राजेश कुमार पाल ,की टीम ने आज ग्राम नायकपुरवा व इचौली के गौशालाओं में जाकर पशुओं का मेडिकल परीक्षण किया व गॉव में घर घर जाकर बांझपन के 62परीक्षण, सामान्य चिकित्सा के126, सूक्ष्म शल्य चिकित्सा12, गर्भ परीक्षण के 18,बकरी बाझपन के 286 जानवरों का परीक्षण किया। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान नायकपुरवा रामपाल साहू,इचौली प्रधान आलोक यादव,मुन्ना यादव,प्रमोद कुमार गुप्ता,राजेन्द्र कुमार गुप्ता,विजय कुमार तिवारी,महावीर,जमुना,रामनरेश,राजनारायण,रमेशचंद्र महेन्द्रपाल,सी पी विश्वकर्मा, सी एस त्रिपाठी, शिवेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।
एकदिवसीय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन