कानपुर- बजरिया थाना क्षेत्र में दुकान के सामने पड़े तख्त को हटवाना एक युवक को भारी पड़ गया।पिता पुत्रों ने युवक को बेरहमी से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,। युवक की दाहिनी आंख में भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पिता व दो पुत्रों समेत चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज करने के उपरांत युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के मोती नगर में रईस अहमद रहते हैं उनके पुत्र अनीस की कंघी मुहाल में दुकान है,उसके सामने काना के नाम से मशहूर कंघी मुहाल निवासी आजाद घोसी ने जबरन अपना तख्त बिछा रखा। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी बुधवार को अनीस ने दुकान के सामने से तख्त हटवा दिया,जिस पर आजाद घोसी व उसके पुत्रों आमिर लंगड़ा,आसिफ तथा आजाद के भतीजे राजू पुत्र निसार निवासी कंघी मोहाल ने एतराज जताते हुए अनीस को बेरहमी से पीट दिया।जिससे उसके शरीर आंखों में गंभीर चोटें आई हैं,पुलिस ने आजाद काना घोसी,आमिर लंगड़ा,आसिफ तथा राजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अनीस को चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। कयास है कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे को अपेक्षित धाराओं में तरमीम किया जाएगा।
पीड़ित अनीस ने बताया कि वह मकानों के निर्माण का कार्य करता है 1 जनवरी को वह कंघी मोहाल स्थित मकान का निर्माण करा रहा था यहीं पर उसकी दुकान है,। दूध का कारोबार करने वाले क्षेत्रीय निवासी आजाद घोसी ने दुकान के सामने अपना तख्त डाल रखा था,कई बार कहने के बाद भी उसने तख़्त नहीं हटवाया,। 1 जनवरी को अनीस ने तख्त हटवा दिया इस पर आजाद उसके पुत्रों व भतीजे ने एक राय होकर उस पर हमला कर दिया अनीस के मुताबिक उसे लात घुसो व लाठी-डंडों से गिरा कर पीटा गया,। मामले की विवेचना दरोगा धर्मेंद्र सिंह को सौंपी गई है। ,यह भी पता चला है कि हमलावर आजाद आदि के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत भी कार्रवाई की गई थी। संबंधित मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किए जाने के उपरांत उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।