दो दिवसीय विराट ओडीओपी उद्यम समागम कार्यक्रम एवं भव्य प्रदर्षनी का षुभारम्भ आज
लखीमपुर खीरी---( नुरुददीन) उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवम् उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खीरी मनोज कुमार चैरसिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद लखीमपुर-खीरी में औद्योगिक विकास से सम्बन्धित विभागों को सम्मिलित करते 18-19 जनवरी 2020 दो दिवसीय विराट ओडीओपी उद्यम समागम कार्यक्रम एवं भव्य प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज,लखीमपुर के क्रीडांगन (खेल मैदान) में किया जा रहा है। जिसमें जनपद के औद्योगिक विकास की गति में तीव्रता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों/भावी उद्यमियों हेतु तकनीकी सत्र, वित्तीय सत्र एवं बायर सेलर मीट, जीएसटी एवं जेम र्पोर्टल पर तकनीकी सत्र तथा औद्योगिक विकास हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण निवेश मित्र पोर्टल का व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद हेतु चयनित जनजातीय शिल्प (ट्राइबल क्राफ्ट) के विविध उत्पाद यथा दरी, पूजा आसन, जूट बैग, स्लीपर, हैट तथा अन्य विविध उपयोगी एवं सजावटी उत्पाद तथा जनपद में सफल उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहो द्वारा निर्मित विविध प्रकार के उत्कृष्ट उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित स्टालों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की भी व्यवस्था रहेगी।उन्होनें बताया कि उक्त के साथ ही जनपद के प्रसिद्ध खान पान के स्टाल, बच्चों के झूले, मिक्की माउस, आदि, तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों(सांस्कृतिक संध्या) का भी आयोजन किया जा रहा है।उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में जनपद के समस्त मा0 सांसद गण/मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत/मा0 विधायक गण/मा0 विधान परिषद सदस्य/समस्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद/समस्त अध्यक्ष नगर पंचायत एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों, प्रतिष्ठित उद्यमियों एवं उद्योग व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों सहित जनपद वासियों उक्त समागम एवं प्रदर्शनी में प्रतिभाग/भ्रमण करने हेतु आमंत्रित किया गया है।