लखीमपुर खीरी--( नुरुददीन) भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की मुहिम को नगर के भगवानदीन आर्यकन्या डिग्री कालेज की छात्राएं आज रंग भरने में जुट गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित साप्ताहिक पखवाड़े के अन्र्तगत आज भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय की छात्राएं दीवारों पर चित्रकला के जरिए इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम किया।डीएम के द्वारा जारी रोस्टर के अनुपालन में साप्ताहिक पखवाड़े के तीसरे दिन भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय की छात्रा प्रिया पटेल, सुषमा देवी, अनुराधा वर्मा, डिम्पल, लवली देवी, श्रुति मिश्रा, पिंकी, साधना रस्तोगी, मुस्कान, फिरदौस जहां, अंजली वर्मा ने अपनी चित्रकार शिवा अवस्थी के निर्देशन में अपनी चित्रकला के माध्यम से कन्या जन्म की कहानी को दीवारों पर उकेरा। इसमें दर्शाया गया है कि एक बच्ची के जरिए एक परिवार बनता है और परिवार से समाज का निर्माण होता है। यदि लड़की शिक्षित होगी तो परिवार और समाज सुदृढ़ व शिक्षित होगा।वही महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा विष्ट ने मौजूद बालिकाओं को बेटियों को बचाने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होनें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारियों का भारतीय समाज में सदैव ही सम्मानपूर्ण स्थान रहा है। सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक निक्की गुप्ता ने कहा कि लड़कियां आज के युग में किसी भी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं लेकिन आज भी लोगों की सोच नहीं बदल पा रही है पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जोड़ा जाए। उन्होनें कहा कि जिले में जगह-जगह इस तरह के स्लोगन जब प्राकृतिक दिखाई देंगे तो निश्चित तौर पर इसका असर लोगों पर पड़ेगा और लोगों का बेटियों के प्रति रुझान लगातार बढ़ेगा।इस मौक पर सहायक सह आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक, किशोर न्याय बोर्ड उदित कुमार, विद्यालय की शिक्षिका डाॅ0 वीनारानी गुप्ता, डाॅ0 गीता शुक्ला, डाॅ0 सुशीला सिंह, डाॅ0 शशिप्रभा बाजपेई, अर्चना सिंह, रीता सिंह मौजूद रही।