लखीमपुर खीरी( नुरुददीन ) विशेष सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस आज सड़क सुरक्षा विषय पर कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग के तत्वाधान में धर्मसभा इण्टर कालेज, लखीमपुर खीरी में हुआ।प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनकी कुल संख्या 40 थी। छात्र/छात्राओं द्वारा चित्र कलां के माध्यम से सडक सुरक्षा विषयक विभिन्न संदेश दिये गये। प्रतिभागी छात्रों के द्वारा बनाये गये चित्रों काी जाॅच/मूल्याॅकन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनायी गयी कमेटी द्वारा किया जायेगा। जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ तीन चित्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित करके इन विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा अन्य 10 छा़त्रों को सान्त्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया जायेगा। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) बीके सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) रमेश कुमार चैबे, परिवहन विभाग का स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों से आये हुए शिक्षक तथा धर्मसभा इ0का0 का स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में प्रयुक्त होने वाले लेखन सामग्री, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा करायी गयी।आज ही नुक्कड नाटक के माध्यम से जनमानस को सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गयी,जिसको काफी संख्या में लोगो ने देखा व इससे प्रेरित हुए साथ ही जनमानस को सडक सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट तथा लीफलेट का वितरण किया गया।