लखीमपुर खीरी--(नुरुददीन) कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द करने वाले गुड समेरिटन को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया।डीएम ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र शर्मा, डाॅ0 रवीन्द्र नाथ, क्वाडीनेटर, रेड क्रास सोसाइटी आरती श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन) बीके सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चैबे, टीएसआई सूर्यमणि यादव, एचसीपी (यातायात) जतन सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर अजय प्रकाश मिश्र, कैप्टन एनसीसी कैडेटस राज कुमार, सामान्य नागरिक विरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता, डीएस कालेज बृजेश कुमार वर्मा प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया।इसके उपरान्त 31वें सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ अनिल कुमार मिश्रा ने किया। जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) बी0के0सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चैबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी, विजय आनन्द, टीएसआई सूर्यमणी यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पंकज एवं परिवहन के अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए।
उपरोक्त के अतिरिक्त नाटक के कलाकारों द्वारा सडक सुरक्षा नियमों पर नुक्कड नाटक कर लोगो को जागरूक किया गया गया। प्रस्तुत नुक्कड नाटक को पब्लिक द्वारा देखा व सराहा गया तथा सडक सुरक्षा सम्बन्धी पैम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया।
डीएम ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड समेरिटन को किया सम्मानित