कानपुर --चकेरी थाना अन्तर्गत शिवपुरी विमाननगर निवासी दलित असहाय विधवा को पड़ोसी रेतायर्ड फौजी कर रहा है परेशान और आये दिन गंदी फब्तियां कसता है । विमान नगर कच्ची बस्ती निवासी दलित विधवा किरन देवी ने बताया की वह पति की असमय मृत्यु के बाद से अपने मायके शिवपुरी विमाननगर मे किराये का कमरा लेकर किसी प्रकार अपने दो नाबालिग बच्चो का भरण पोषण करती है । पड़ोस मे रहने वाला सेवा निवृत फौजी बाल प्रकाश यादव .उसका पुत्र सिकंदर यादव व बाल प्रकाश यादव का दामाद जो अपने आपको को सी ओ का ड्राइवर बताता है .आये दिन दलित बस्ती के लोगो को जाति सूचक गालिया देते है और अश्लील इशारे करना इनके शगल मे शुमार है । ताजे घटनाक्रम के अनुसार कच्ची बस्ती निवासी दलित असहाय विधवा किरन देवी 31/12/2019को अपने घर को गोबर से लीप रही थी और गोबर लीपकर गोबर फेकने गयी तो पड़ोसी सिकंदर ने किरन का हाथ पकड़कर गोबर उसके मुह मे लगा दिया जिससे भयभीत किरन देवी ने शोर मचा दिया । शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी इकट्ठा हो गये और उन्होने विरोध किया जिसपर सिकंदर ने दबंगई दिखाते हुये मोहल्ले की अन्य बचाने आयी महिलाओ को गन्दी गन्दी गालियां देते हुये लाठी डंडो से बुरी तरह पीटा और किरन देवी के कपड़े फाड़ दिये और बोला की अगर कही शिकायत की तो नंगा करके मारूँगा । किरन देवी ने घटना की लिखित शिकायत चौकी मे की जिस पर चौकी इंचार्ज ने 107/116मे दोनो पक्षो को पाबंद कर दिया जिससे बौखलाए दबंगों ने जातिसूचक गालिया देते हुये फर्जी मुकदमों मे फसाने की धमकी दी । किरन देवी ने भयभीत होकर मन्त्री सतीश महाना के यंहा गुहार लगाई जिसपर मन्त्री महाना जी ने चकेरी थाना पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया । आज पुलिस दोनो पक्षो को थाने बुलाकर पीड़ित पक्ष पर समझौता का दबाव बनाया जिसे किरन देवी ने मनाकर दिया और निष्पक्ष न्याय की गुहार लगायी । चकेरी थाने मे प्रमुख रूप से अनीता .उमादेवी विमला सहित मोहल्ले की कई महिलाए उपस्थित थी।
दलित असहाय विधवा को दबंग पड़ोसी कर रहा परेशान