जहानाबाद (फतेहपुर)नगर के बाईपास अमौली चौराहे से डग्गामार वाहनों का बेखौफ संचालन अवैध तरीके से होता है यह डग्गामार वाहन जहानाबाद से चौडगरा व साढ़ होते हुए कानपुर तक का सफर तय करते हैं जिनमें ओवरलोड सवारियां भरकर दोगुना किराया यात्रियों से वसूल करते हैं तथा अक्सर यह वाहन दोनों तरफ की पटरियां वाहनों के चालक अपने वाहनों को आड़े तिरछे खड़े कर लगभग आधी सड़क घेर लेते हैं जिससे यातायात बाधित होता है और डग्गामार वाहनों के चालको द्वारा सड़क को अतिक्रमित करने के कारण एवं सड़क सकरी हो जाने से अक्सर अक्सर ट्रकों, बसों व भाड़ा वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कत होती है यहां तक कि कभी-कभी जाम भी लग जाता है जिससे सुबह व शाम स्कूली बच्चों व पैदल यात्रियों एवं साइकिल चालको को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है।
डग्गामार वाहनों का बेखौफ संचालन 'दोगुना किराया यात्रियों से वसूला जाता