जहानाबाद फतेहपुर----(
मन्नाइस्लाम /अनुराग तिवारी ) नगर के वार्ड नं० 6 नेवाती टोला की हालत बद से बदतर हो गई है । वाल्मीकि समाज की गली में जगह ,जगह पर गड्ढे होने के साथ
नालियों के अभाव में सड़क पर अक्सर कीचड़ व पानी भरा रहता है। जिससे लोगो का आवागमन बाधित रहता है । इसी प्रकार इस्माइल खान के दरवाजे से निकली सड़क भी जर्जर हालत में है तथा लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है और औलिया मस्जिद से नव निर्मित हाइवे को मिलाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण इसमे अक्सर कीचड़ तथा पानी भरा रहता है।जिससे वाहनों का निकलना तो दूर साइकिल सवार व पैदल चलने वालों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है।सभासद अकील पहलवान फतेहपुर चैम्पियन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि नेवाती टोला वार्ड - 6 के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं।और लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं से दो चार होते हैं।उन्होंने बताया कि इस वार्ड की कुछ सड़को व नालियों का निर्माण अति आवश्यक है तथा जैसे ही धन अवमुक्त होगा ,वैसे ही सर्वप्रथम अधूरे कार्यो को पूरा कराने के साथ ही हर सम्भव जन हित मे ही कार्य किये जाएंगे ।
चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि की उपेक्षा के चलते नगरपंचायत कोड़ा जहानाबाद विकास से हुआ बाहर