इचौली (हमीरपुर) ( अनिल सिंह गौतम ) मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली में चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज इचौली प्रांगण में हुआ। बॉलीबॉल मैच का उद्घाटन साधन सहकारी समिति इचौली के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने फीता काटकर किया। बॉलीबॉल लीग मैच में पहला मैच रामपुर व इचौली के बीच खेला गया जिसमें इचौली ने रामपुर को 2-0 से हराया।दूसरा मैच गोयरा व चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज के बीच खेला गया जिसमें गोयरा ने इण्टर कालेज इचौली को 2-0 से हराया।
तीसरे मैच पड़वार(मध्यप्रदेश)व फतेहपुर डिपो के बीच खेला गया जिसमे पड़वार(मध्यप्रदेश) ने फतेहपुर डिपो को 2-1 से हराया ।रेफरी बी डी यादव,व श्री किशन सिंह,कमेंट्रेटर नन्हूलाल यादव व सुभाष शुक्ला रहे प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय वार्षिकोत्सव में कल दिन में अंतरप्रांतीय टीमो का मैच व रात्रि में रामलीला का आयोजन व 19 जनवरी को बॉलीबाल फाइनल मैच व दंगल तथा रात्रि में रामलीला धनुष यज्ञ का आयोजन होगा।इस मौके पर रामशिरोमणि सिंह यादव,भाजपा नेता इन्द्रजीत सिंह(नन्ना) क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार गुप्ता,राजीव शुक्ला,अभियंत सिंह,एस डी आई जयकरन प्रजापति, सुशील त्रिपाठी, फूल सिंह,हर्षराज सिंह सरीफ बापू आदि उपस्थित रहे।
बाली बाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन