उपदेश टाइम्स कीखबर का हुआ असर, अवैध खनन पर छापेमारी कर पकड़े वाहन
नरैनीबाँदा---( अनिल सिंह गौतम) जनपद में अवैध खनन का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार खुलेआम बालू माफिया लंबे समय से करते आए हैं। जनपद के नरैनी तहसील के अन्तर्गत मऊ गांव में जारी अवैध खनन की शिकायत पर टीम ने छापेमारी कर परिवहन कार्य मे संलिप्त सात ट्रेक्टरों को मौके पर पकड़ा। क्षेत्र के नदी घाटो में खुलेआम अवैध बालू की निकासी लंबे समय से की जा रही थी। केन और बागै नदी के घाटो में दिन रात अवैध बालू निकाल कर खनिज माफिया लगातार ट्रक व ट्रेक्टरों में मशीनों से बालू लोड करते थे। शनिवार को मऊ गांव में खनिज विभाग के अलावा मौके पर पहुचे राजस्व के अधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छापेमारी कर सात बालू से भरे ट्रेक्टरों को बरामद किया। सभी को कोतवाली लेकर अवैध खनन में संलिप्त लोगो के खिलाफ अवैध खनन व अवैध बालू परिवहन करने पर कानूनी कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान खनिज अधिकारी,उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, तहसीलदार सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, कोतवाली निरीक्षक गिरेन्द्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।