जहानाबाद फतेहपुर ----अन्ना मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए सर्द रातों में किसान खेतों में रहकर रखवाली करने के लिए मजबूर है । खेतों में हरियाली आते ही यह अन्ना पशु फसलों को नष्ट कर देते हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है । इधर प्रशासन गोशाला बनाकर अन्ना मवेशियों से किसानों को राहत दिलाए जाने की डींग मार रहा है किन्तु किसानों की हकीकत कुछ और ही है । अन्ना मवेशियों के झुंड किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल गेहूं ,आलू, चना, राई, सरसों आदि को खाने के साथ-साथ रौंदकर बर्बाद कर देते हैं । ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। दुर्गापुर गांव के किसान कैलाश उत्तम ने बताया कि 30 से 35 मवेशी के झुंड खेतों में खड़ी फसल पर धावा बोल देते हैं और फसल को बर्बाद कर देते हैं । इसी प्रकार ग्रामीण अरविंद कुमार का कहना है कि गौशाला के नाम पर किसानों को प्रशासन ने गुमराह किया है क्योंकि अन्ना मवेशियों के झुंड पहले के ही तरह घूम रहे है।
अन्ना जानवरो के कारण अन्नदाता परेशान