कानपुर---- आज दिनांक 26 जनवरी 2020 को अंबेडकर पार्क खाडेपुर पुरानी बस्ती मैं बोधिसत्व जन जागृति समिति की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि सीमा संखवार जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने ध्वजारोहण कर के भारत के संविधान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसी दिन 1950 को भारत के संविधान को उसका अस्तित्व मिला था. भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लिखित संविधानों मे सुमार है. भारतीय संविधान विविधताओं से भरा दुनिया का अपनी तरह का अलग संविधान है. भारतीय संविधान को अपने अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, जिसके बाद यह संविधान 26 जनवरी 1950 को पूरे देश के लिए लागू हो गया था. इस दिन देश भर के लोग खुशी मनाते हैं और एक- दूसरे को गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हैं. सोनी जी ने बताया
26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?
भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है इसके दो कारण हैं. संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को स्वीकार किया था, जबकि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरे देश में लागू हुआ था. इसी के उपलक्ष में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास किया था.
भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है इसके दो कारण हैं. संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को स्वीकार किया था, जबकि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरे देश में लागू हुआ था. इसी के उपलक्ष में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 26 जनवरी 1929 को अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास किया था.
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है?
26 जनवरी को भारत गणतंत्र देश बना था इसलिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जबकि स्वतंत्रता दिवस 15 1947 को देश आजाद हुआ था. इसलिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंकित गौतम ने सभी बच्चों को लड्डू बांटकर कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित गौतम अध्यक्ष, अखिलेश वर्मा, डॉ राकेश सिंह, शीलू दुबे, राजेश शर्मा, दीपक गौतम, विनोद कुमार, चुन्नीलाल, अरविंद, अमित, आकाश सिंह, प्रभाकर कुरील, राम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
अंबेडकर पार्क खाडेपुर पुरानी बस्ती मैं बोधिसत्व जन जागृति समिति की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ