अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन रजत जयंती समारोह मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइंस कानपुर में हुआ


कानपुर--अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन रजत जयंती समारोह मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइंस कानपुर में हुआ ।  देश व प्रदेश के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।  इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सरकार से मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल एवं राज मंत्री महेश गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने नागरिक संशोधन अधिनियम का खुला समर्थन इस सम्मेलन में प्रस्ताव पारित करके राष्ट्रीय भक्ति का परिचय दिया है।यही  नहीं देश को ताकतवर ऊर्जा  प्रदान की । जिस प्रकार से अपने खुलकर पार्टी की नीतियों का समर्थन किया है।  भारतीय जनता पार्टी का देश व प्रदेश का नेतृत्व भी आपके साथ है,।  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की जो व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है रोजगार बाद राजस्व देने में जिसका योगदान है जो पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का समर्थन करता है ।   पंजीकृत व्यापारियो को  बीमा राशि ₹20 लाख से ₹50 लाख की जाए तथा जुर्माने के साथ-साथ जो सजा का प्रावधान किया गया उसे समाप्त किया जाए।खुदरा व्यापार में विदेशी कंपनियों जिसमें वॉलमार्ट ऐमेज़ॉन जैसी कंपनियां आ रही है जिससे व्यापार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ।  अधिवेशन भारत सरकार से मांग करता है कि खुदरा व्यापार को विदेशी कंपनियों से बचाना जाना चाहिए जिसे प्रधानमंत्री की मूल भावना सबका साथ सबका विकास की मूर्त रूप संभव है। इस अवसर पर पंकज गुप्ता नरेश महेश्वरी,अजय गुप्ता सॉन्ग चंद्र गुप्ता विनोद अग्रवाल आरके पोरवाल रामजी गुप्ता दिनेश गुप्ता बबली गुप्ता मुनींद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।