आज सायंकाल श्री विवेक साहू / पूनम साहू के घर नारायणपुरी नौबस्ता कानपुर में उनके बच्चे चिर. आयुष साहू का जन्म दिवस गायत्री परिवार के परिजनों के माध्यम से मनाया गया दीप यज्ञ श्री हरि ओम् ने सम्पन्न कराया इस अवसर उनका सहयोग बहन अन्नपूर्णा ने किया इस अबसर पर कानपुर समन्वक़ श्री लक्ष्मी नारायण कुशवाहl , श्री विशन सिंह समन्वक़ कानपुर देहात कानपुर शहर से श्री मन मोहन तिवारी , श्री मनीष श्रीवास्तव इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिजन गायत्री परिवार सम्मिलित हुए विशेष : आज गुरु सत्ता के पावन सूक्ष्म संरक्षण में उन्होंने अपने गाँव भदेवना को नशामुक्त बनाने का संकल्प सभी गायत्री परिजनों के सम्मुख लिया।
आयुष साहू का जन्म दिवस गायत्री परिवार के परिजनों के माध्यम से मनाया गया