आर्य कन्या इंटर कॉलेज छात्राओं रैली का कानपुर ---(आकाश मिश्रा ) आर्य कन्या इंटर कॉलेज विंद नगर में फिट इंडिया साइकिल डे के अन्तगाति विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं साइकिल रैली काआयोजन किया गया । रैली मै छात्राओ ने साईकिल पर स्लोगन लिखे तख्ती लेकर रैली निकाली गई ।जो चावला मार्केट चौराह.नंदलाल चौराहा, पराग दूध डेयरी, बर्रा बायपास ,होते हुए जनता नगर चौकी ,शास्त्री चौक ,सीटीआई हो वापस रैली कॉलेज वापस आई वापस आई रोहिणी को रैली को और कन्या कन्या इंटर कन्या इंटर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकांता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रेलवे में मुख्य रूप से संतोष अरोडा,राजरानी नारंग, जोशना सिंह, विभा वर्मा, अर्चना, अर्चना वर्मा, अर्चना, अर्चना उत्तम ,पलक महेत्रा, संगीता ,रिचा सेन ,आज सभी टीचर उपस्थित थे।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे रैली का आयोजन