आईएमए का निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप कल

 


 


कानपुर नगर--- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा पुलिस और उनके परिवार के लोगों के लिए फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप कानपुर पुलिस लाइन में कल आयोजित किया जाएगा आईएमए भवन परेड में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आई एम ए अध्यक्षा डॉ रीता  मित्तल ने बताया की पुलिस का काम बहुत व्यस्तता वाला होता है उन्हें ड्यूटी के कारण व्यस्त रहना पड़ता है  इस को ध्यान में रखते हुए आईएमए द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 30  डॉक्टर मौजूद रहेंगे कैंप में हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर मेजरमेंट बॉडी वेट मेजरमेंट बीएमडी नेत्र परीक्षण ईसीजी लिपिड प्रोफाइल एचबी 1 आदि का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा यदि जांच की सुविधा कैंप में मौजूद नहीं होगी तो पालीवाल डायग्नोस्टिक और केयर डायग्नोस्टिक पर यह जांच फ्री होंगी प्रेस वार्ता में पुलिस विभाग से ए एस पी सीओ लाइन बीबी जी टीएस मूर्थी ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ बी सीरस्तोगी डॉ अर्चना भदौरिया डॉ अलका शर्मा डॉक्टर गौरव दुबे तथा डॉक्टर दिनेश सचान उपस्थित रहे।