आन्तरिक बल

     बी के बृजकुमार रनियां कानपुर देहात                                                               अगर कोई हमारा बुरा सोचता हैं कोई हमें खुश नहीं देखना चाहता और उनकी ऐसी Vibration's से हमारी Frequency Low हो जाती हैं उस समय हम सोचते हैं हमारा कोई Support करें हमारे साथ हो Positivity दे हमें लेकिन किसी का साथ भी कब तक मिलेगा थोड़ी देर के लिए या फिर कभी-कभी मिल सकता हैं हर समय पर नहीं लेकिन हमें अपना ध्यान खुद रखना हैं कि हमारी Energy Low ना हो हम खुद ही हमारे लिए हमेशा Positive Energy Create कर सकते हैं जिससे आस-पास कि Low Energy का Effect हम पर नहीं होगा फिर हमें खुद कि Energy पर Depend रहना हैं दूसरों कि Energy पर नहीं...! 


*•* हम दूसरों कि Energy को तो Change नहीं कर सकते वो Positive दे या Negative पर खुद के Pure Thought's से खुद को Powerfull कर सकते है ताकि उनकी Negativity का प्रभाव हम पर ना पढ़े हमें अपना ध्यान स्वयं रखना हैं हमारी Daily Routine में ऐसी छोटी-छोटी बातें हो जिससे हमारी सोच सही और सकारात्मक रहें ज़ब सोच इतनी Clean रहेगी तो आत्मा कि शक्ति बढ़ती जाएगी और आस-पास का ओरा भी Clean रहेगा और फिर हमारी Purity का असर भी दूसरों पर होगा...! 


*•* सुबह उठते ही हमारी First Thought's क्या हो Meditation परमात्मा से Connection करना हैं जो हम Destiny में लाना चाहते हैं वो Thought's Create करे सबसे पहले फिर मैं एक दिव्य आत्मा हुं, मैं आत्मा परमात्मा का फरिश्ता हुं, मैं हर किसी को वो जैसे हैं वैसे स्वीकार करता हुं इससे Energy Field Strong होगी मेरी हर सोच, बोल और कर्म Purity और Love से भरपूर हैं और फिर वो Thought's डालें जो हम अपने जीवन में चाहते हैं जैसे हमारा शरीर स्वस्थ नहीं हैं तो कहेंगे मैं एक स्वस्थ आत्मा हुं मैं आत्मा बिल्कुल ठीक हुं मेरे सभी के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं कम से कम 5 बार ये Powerfull Thought's Create करें ऐसे हम किसी भी संस्कार को जो हमें बदलना हैं ऐसे Thought's Create करके वो Change कर सकते हैं..! 


*•* उसके बाद हमें ये देखना हैं सुबह-सुबह हमें क्या पढना हैं क्या Information लेनी हैं जिससे आत्मा कि शक्ति बढ़े परमात्मा के महावाक्य पढ़े, Centre पर जाकर Murli सुने फिर सारा दिन में एक घंटे के बाद Pause करें और Check करें कि मेरी क्या Thinking चल रही हैं और जैसे Meditation में Thought's Create कि हैं जो Reality हम चाहते हैं इससे हमारी Energy High रहेगी जो हम भोजन खायें वो सात्विक हो तभी Energy High रह पाएगी और उस भोजन में भी High Vibration's डालें ये भोजन परमात्मा कि शक्तियों से भरपूर हैं  ये सब तो करना हैं इसके साथ ये भी ध्यान रखना हैं कि Negative Information बिल्कुल ना ले ये Check करना हैं फिर रात को सोने से पहले भी वही Meditation Repeat करें और कुछ अच्छा पढ़ कर सोयें ताकि Frequency High ही रहें ऐसा करने से दूसरों कि Negativity का प्रभाव हम पर नहीं पड़ेगा और हमारे आस-पास कि Frequency भी High हो जाएगी...!